
IPL 2019 में लोगों की नजर अपने चहेते प्लेयर्स पर तो होगी ही लेकिन प्रशंसक इस पर भी नजर बनाए रखेंगे कि पिछले IPL में इतिहास रचने वाले खिलाड़ियों ने इस बार कैसा खेल दिखाया.
IPL के इतिहास में जब DRS (अंपायर डिसीजन रिव्यू सिस्टम) इंट्रड्यूस हुआ तो उसके बाद दीपक पहले ऐसे बॉलर थे जिन्हें इसके जरिए विकेट मिला था. यह मैच मुंबई और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच था. इस मैच के तीसरे ओवर में ही DRS का इस्तेमाल हुआ था. बात IPL 2018 की है.
IPL के इतिहास में जब DRS (अंपायर डिसीजन रिव्यू सिस्टम) इंट्रड्यूस हुआ तो उसके बाद दीपक पहले ऐसे बॉलर थे जिन्हें इसके जरिए विकेट मिला था. यह मैच मुंबई और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच था. इस मैच के तीसरे ओवर में ही DRS का इस्तेमाल हुआ था. बात IPL 2018 की है.
दीपक दो बार अण्डर-15 जोनल चैंपियन टीम में रहे हैं. राजस्थान अण्डर-15 टीम के साथ इंग्लैंड गए. राजस्थान रणजी टीम के साथ 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया गए. पहले ही रणजी ट्रॉफी मैच में हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट लिए जो कि एक नेशनल रिकॉर्ड है.
जब चाहर का भारतीय टीम में सेलेक्शन हुआ तो उनके कोच रणजीत सिंह ने एक वाकये का जिक्र News18 से किया था. बकौल रणजीत, ‘मैंने पूछा कि क्या बनने की इच्छा रखते हो? उसने (चाहर) जवाब दिया कि भारत का सबसे अच्छा स्विंग गेंदबाज. फिर मैंने पूछा कि कितनी मेहनत करोगे इस पर उसने (चाहर) कहा कि जब तक भारत नहीं खेल लेता. मैंने उसी समय उसकी आंखों में ललक देखी थी. दीपक हमेशा टाइम पर अकादमी आया करता था. किसी भी मौके पर उसने निराश नहीं किया था.'
No comments:
Post a Comment