फेसबुक मैसेंजर में आया व्हाट्सऐप का यह कमाल का फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल - Latest News - 24 Hrs Latest News on latesnews24hrs.blogspot.com

Add

Post Top Ad

Sunday, March 24, 2019

demo-image

फेसबुक मैसेंजर में आया व्हाट्सऐप का यह कमाल का फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

Responsive Ads Here
facebook-messenger-quoted-replies_1553235527
आप में से कई लोग फेसबुक के मैसेंजर ऐप को इस्तेमाल करते होंगे। ऐसे में कई बार आपको इस बात की कमी महसूस हुई होगी कि काश, फेसबुक मैसेंजर में भी व्हाट्सऐप की तरह किसी चैट का रिप्लाई का फीचर होता। यदि आपकी भी यह शिकायत थी तो आपके लिए अच्छी खबर है। फेसबुक ने व्हाट्सऐप की तरह मैसेंजर ऐप में भी आप मार्क करके रिप्लाइ (Quoted Reply) कर सकेंगे। 

फेसबुक मैसेंजर के इस फीचर को सबसे पहले Venture Beat ने रिपोर्ट किया है, हालांकि हमने एंड्रॉयड ऐप में चेक किया तो यह फीचर नहीं मिला, वहीं  आईओएस ऐप में इस फीचर को देखा जा सकता है। उम्मीद है कि अगले अपडेट में एंड्रॉयड में भी यह फीचर मिल जाएगा। वैसे आप अपने फेसबुक मैसेंजर ऐप को अपडेट करके चेक कर सकते हैं।

ऐसे इस्तेमाल करें फेसबुक मैसेंजर का मार्क रिप्लाई फीचर
व्हाट्सऐप में तो आप स्वाइप करके किसी चैट को मार्क करके रिप्लाई कर देते हैं लेकिन फेसबुक मैसेंजर में यदि आप किसी चैट का रिप्लाई करना चाहते हैं तो आपको उस टेक्स्ट (मैसेज) को थोड़ी देर दबाकर रखना होगा, इसके बाद आपको रिप्लाई का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप उस मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं।

रिप्लाई करने के बाद असली मैसेज ऊपर दिखेगा और उसके नीचे रिप्लाई किया हुआ मैसेज नजर आएगा। फेसबुक मैसेंजर का यह फीचर डेस्कटॉप वर्जन पर भी काम कर रहा है। इसके लिए आपको किसी मैसेज के दाहिनी ओर तीन डॉट मिलेंगे जिसपर क्लिक करने के बाद आपको आखिरी में रिप्लाई का विकल्प मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages